BSEB 12th Chemistry question out exam 2022 // education study
- हीलियम का मुख्य स्रोत क्या है?
(A) पृथ्वी (B) कोयला की खानें
(C) सूर्य (D) रेडियम
Answer:- (C)
- निम्नलिखित में से कीटनाशक है
(A) BHC (B) फॉस्फीन
(C) क्लोरल (D) ऐस्प्रिन
Answer:- (A)
- फिनॉल का 1% विलयन होता है।
(A) पूतिरोधी (B) विसंक्रामक
(C) प्रति मलेरियल औषध (D) प्रतिहिस्टैमिन
Answer:- (B)
- सीढ़ीनुमा संरचना पायी जाती है
(A) DNA में (B) RNA में
(C) प्रोटीन में (D) कार्बोहाइड्रेट में
Answer:- (A)
- ऐलुमिनों थर्मिक विधि द्वारा निष्कर्षित होता है
(A) Au (B) Pb
(C) Fe (D) Cr
Answer:- (D)
- रोल्ड-गोल्ड (Rold Gold) का मुख्य अवयव होता है .
(A) Cu तथा Al (B) Cu तथा Zn
(C) Cu तथा Sn (D) Cu तथा Cr
Answer:- (A)
- निम्न में से कौन फिनॉल है
(A) पेंटानोइक अम्ल (B) थैलिक अम्ल
(C) पिक्रिक अम्ल (D) फॉस्फोरिक अम्ल
Answer:- (C)
- किसमें hcp क्रिस्टल संरचना होती है ?
(A) NaCl (B) CaCl
(C) Zn (D) RbCl
Answer:- (C)
- किसी ठोस जालक में धनायन जालक स्थल छोड़ कर एक अन्तराकाशी स्थिति में स्थित है । यह जालक दोष है :
(A) अन्तराकाशी दोष (B) रिक्ति दोष
(C) फ्रेंकल दोष (D) शॉट्की दोष
Answer:- (C)
- एवोगाड्रो संख्या (N) बराबर है
(A) 6.023×1024 (B) 6.023 x 1023
(C) 6.023 x 10-23 (D) 11.2
Answer:- (B)
- निम्न में से कौन-सी धातु प्रचुर मात्रा में भूपर्पटी में पायी जाती है?
(A) Mg (B) Na
(C) Al (D) Fe
Answer:- (C)
- कॉपर पायराइट का सूत्र है
(A) CuFeS (B) CuFeS2
(C) Cu2S (D) Cu2FeS2
Answer:- (B)
- निम्न में से कौन-सा एक उभयधर्मी ऑक्साइड है ?
(A) Na2O (B) SO2
(C) B2O2 (D) ZnO
Answer:- (d)
- सोडियम ऑक्साइड (Na2O) में सोडियम को-ऑर्डिनेशन संख्या कितनी है ?
(A) 6 (B) 4
(C) 8 (D) 2
Answer:- (B)
- कौन प्रथम संक्रमण श्रेणी से संबंधित नहीं है ।
(A) Fe (B) V
(C) Ag (D) Cu
Answer:- (C)
- संक्रमण धातुओं का मुख्य लक्षण है कि
(A) ये परिवर्तनशील ऑक्सीकरण अवस्था दर्शाते हैं.
(B) ये अक्रिय युग्म प्रभाव दर्शाते हैं
(C) ये संकुल आयन नहीं बनाते हैं
(D) ये सभी प्रति चुम्बकीय लक्षण प्रदर्शित करते हैं।
Answer:- (A)
- कौन अधिकतम अयुग्मित इलेक्ट्रॉन वाला होता है ?
(A) Zn+ (B) Fe2+
(C) Ni+ (D) Cu+
Answer:- (B)
- सामान्य ताप एवं दाब पर किसी गैस के एक मोल का आयतन है
(A) 11.2 लीटर (B) 22.4 लीटर
(C) 10.2 लीटर (D) 22.8 लीटर
Answer:- (B)
- फैराडे का विद्युत अपघटन नियम निम्न में से किससे सम्बन्धित है ?
(A) घनायन के परमाणु भार से (B) घनायन की गति से
(C) ऋणायन की गति से (D) इलेक्ट्रोलाइट के समतुल्य भार से
Answer:- (D)
- निम्नलिखित में कौन ऑक्साइड धातु की तरह विद्युतीय गुण दर्शाता है ?
(A) SiO2 (B) MgO
(C) SO2 (s) (D) CrO2
Answer:- (D)
- उत्प्रेरक एक वस्तु है जो ,
(A) उत्पाद के साम्यावस्था सान्द्रण को बढ़ा देता है
(B) प्रतिक्रिया के साम्यावस्था स्थिरांक को परिवर्तित कर देता है
(C) साम्यावस्था प्राप्त करने के समय को कम कर देता है
(D) प्रक्रिया में ऊर्जा प्रदान करता है
Answer:- (C)
- प्रथम कोटि अभिक्रिया के लिए tin का मान होता है
(A) 0.6 / K (B) 0.693 / K
(C) 0.683 / K (D) 0.10 / K
Answer:- (B)
- स्वर्ण संख्या सबसे कम होती है
(A) जिलेटिन में (B) अंडे के एल्बुमिन में
(C) गोंद में (D) स्टार्च में
Answer:- (A)
- कुहरा निम्न में से किस प्रकार के कोलॉइडल सिस्टम का उदाहरण है
(A) गैस का द्रव में विलयन (B) द्रव का गैस में विलयन
(C) ठोस का द्रव में विलयन (D) द्रव का द्रव में विलयन
Answer:- (B)
- निकेल का[Ni(CO)4] में ऑक्सीकरण अवस्था होती है
(A) 4 (B) 0
(C) 2 (D) 3
Answer:- (A)
- ग्रिगनार्ड प्रतिक्रिया बनाने के लिए ईथर में Mg डालकर किसके साथ प्रतिक्रिया कराते है ?
(A) C2H5OH (B) C2H6
(C) C2H5Cl (D) C2H5CH
Answer:- (C)
- एल्किन का सामान्य सूत्र है
(A) CnH2n (B) CnH2n+2
(C) CnH2n-2 (D) इनमे से कोई नहीं
Answer:- (A)
- निम्न में से किस प्रकार की औषधियाँ बुखार कम करती है ?
(A) दर्दनाशक (B) ज्वरनाशक
(C) एण्टीबायोटिक (D) निस्तब्धकारक
Answer:- (B)
- साधारण ईथर कौन-सा है ?
(A) C2H5OCH3 (B) CH3OCH3
(C) C6H5OCH3 (D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (B)
- निम्नांकित में कौन कैनिजारो प्रतिक्रिया से होकर गुजरता है
(A) CH3CHO (B) CH3CH2CHO
(C) (CH3)2CHCHO (D) HCHO
Answer:- (D)
- गर्म करने पर सोडियम फार्मेट देता है
(A) ऑक्जेलिक अम्ल तथा H2 (B) सोडियम ऑक्जेलेट तथा H2
(C) CO2 तथा NaOH (D) सोडियम ऑक्जेलेट
Answer:- (B)
- एमोक्सिलीन किसका अर्ध संश्लेषित परिष्करण है ?
(A) पेनिसिलीन (B) स्ट्रेप्टोमाइसिन
(C) टेट्रासाइक्लिन (D) क्लोरेमफेनिकॉल
Answer:- (A)
- एक विस्तृत स्पेक्ट्रम एण्टीबायोटिक है ?
(A) पैरासीटामोल (B) पेनिसोलीन
(C) एस्प्रिन (D) क्लोरेमफेनिकॉल
Answer:- (D)
- समुद्र जल का परासरिक दाब लगभग होता है
(A) 30 atm (B) 10 atm
(C) 20 atm (D) 1 atm
Answer:- (A)
- किसकी स्वर्ण संख्या सबसे कम है ?
(A) जिलेटिन (B) स्टार्च
(C) एल्ब्यूमिन (D) रक्त
Answer:- (A)
- वह क्रिया जिसमें कोलॉइडल कण अवक्षेपित होते हैं कहलाता है
(A) त्याश्लेषण (B) अधिशोषण
(C) स्कन्दन (D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (A)
- अपचयन करने पर द्वितीयक ऐमीन किसके द्वारा दी जाती
(A) नाइट्रोबेंजीन (B) मेथिल आइसोसायनाइड
(C) नाइट्रोएथेन (D) मेथिलसायनाइड
Answer:- (B)
- एनीलीन एवं ऐसिटैलडीहाइड प्रतिक्रिया कर बनाते हैं
(A) कार्बाइल एमीन (B) नाइट्रोबेन्जीन
(C) एमीन (D) स्किफ्स बेस
Answer:- (D)
- मानव शरीर नहीं उत्पन्न करता है।
(A) एंजाइम (B) डी. एन. ए.
(C) विटामिन (D) हॉर्मोन्स
Answer:- (C)
- न्यूक्लिक अम्ल में क्रम है
(A) फॉस्फेट-बेस-शर्करा (B) शर्करा-बेस-फॉस्फेट
(C) बेस-शर्करा-फॉस्फेट (D) बेस-फॉस्फेट-शर्करा
Answer:- (C)
- निम्न में कौन बायोडिग्रेडेबल बहुलक है ?
(A) सेल्यूलोज (B) पॉलीथीन
(C) पीवीसी (D) नाइलॉन-6, 6
Answer:- (A)
- नाइलॉन-6, 6 का निर्माण किसके संघनन से होता है ?
(A) फिनॉल व फार्मल्डिहाइड (B) यूरिया व फार्मल्डिहाइड
(C) एडीपिक अम्ल व हैक्सामेथिलीनडाईऐमीन
(D) एथिलीन ग्लाइकॉल व थैलिक अम्ल
Answer:- (C)
- कैपरोलैक्टम के प्रयोग द्वारा बनने वाला संश्लेषित बहुलक कहलाता है ?
(A) टेरीलीन (B) टेफ्लॉन
(C) नाइलॉन-6 (D) निओप्रीन
Answer:- (C)
- एक आयनिक यौगिक की एकक कोष्ठिका में घन के कोनों पर A के आयन और घन के फलकों के केन्द्रों पर “B के आयन हैं । इस यौगिक का मूलानुपाती सूत्र होगा
(A) AB (B) A2B
(C) AB3 (D) AB
Answer:- (C)
- जब क्रिस्टल में ऋणायनिक रिक्तियों (Valency) द्वारा इलेक्ट्रॉन फंसा लिये जाते हैं तो त्रुटि कहलाती है
(A) शॉटकी दोष (B) फ्रेंकेल दोष
(C) स्टॉइकियोमेट्री (D) f-केन्द्र
Answer:- (D)
- निम्नलिखित में किसके लिये हिमांक का अवनमन अधिकतम होगा?
(A) K2SO4 (B) NaCl
(C) यूरिया (D) ग्लूकोज
Answer:- (A)
- आधुनिक आवर्त सारणी किसने बनाया ?
(A) डेबोनियर (B) मेंडलिफ
(C) मेंडल (D) मोसले
Answer:- (b)
- H2O2में ऑक्सीजन की ऑक्सीकरण संख्या है
(A) -1 (B) +1
(C) -2 (D) +2
Answer:- (A)
- Zn2+निम्न में से किसके साथ सम इलेक्ट्रॉनिक है
(A) Cu+ (B) Cu2+
(C) Ni2+ (D) Fe2+
Answer:- (A)
- निम्न में कौन-सा आयन रंगीन है. ?
(A) SC3+ (B) Ti4+
(C) Zn2+ (D) V2+
Answer:- (D)
- निम्न में कौन-सा प्रथम पंक्ति का संक्रमण तत्त्व नहीं है ?
(A) Fe (B) Cr
(C) Mg (D) Ni
Answer:- (C)
- उपसहसंयोजन यौगिक K3[Fe(CN)6] का IUPAC नाम है
(A) पोटैशियम हेक्सासायनोफेरेट (II)
(B) पोटैशियम हेक्सासायनोफेरेट (III)
(C) पोटैशियम हेक्सासायनो आयरन (II)
(C) ट्राइ-पोटैशियम हेक्सासायनो आयरन (III)
Answer:- (B)
- एक फैराडे विधुत धारा प्रवाहित करने पर प्राप्त मात्रा बराबर होगी-
(A) एक ग्राम समतुल्य (B) एक ग्राम मोल
(C) विद्युत रासायनिक तुल्यांक (D) आधा ग्राम समतुल्यांक
Answer:- (A)
- तापमान में वृद्धि के साथ धातु की चालकता-
(A) बढ़ती है (B) घटती है
(C) अपरिवर्तित रहती है (D) दुगुनी होती है
Answer:- (B)
- किसी वस्तु के प्रतिक्रिया करने का दर निर्भर करता है
(A) परमाणु भार पर (B) समतुल्य भार पर
(C) अणुभार पर (D) सक्रिय भार पर
Answer:- (D)
- स्मेल्टींग में धातु के ऑक्साइड के अपचयन में संयुक्त है
(A) Al (B) C
(C) Mg (D) CO
Answer:- (B)
- अयस्क में उपस्थित अशुद्धि को कहते है।
(A) फ्लक्स (B) गैंग
(C) स्लैग (D) मिश्रधातु
Answer:- (B)
- निकेल का [Ni(CO)4] में ऑक्सीकरण अवस्था होती है
(A) 4 (B) 0
(C) 2 (D) 3
Answer:- (B)
- इथेन में कार्बन का संकरण है।
(A) sp3 (B) sp2
(C) sp (D) sp3d2
Answer:- (A)
- इथाइन में π- बाण्ड की संख्या है
(A) एक (B) दो
(C) तीन (D) चार
Answer:- (B)
- क्या उत्पाद बनेगा यदि एथिल ऐल्कोहॉल को 140° C पर H2SO4 के साथ गर्म करते हैं
(A) एथिल एल्फेट (B) डाई एथिल ईथर
(C) एथेन (D) एथेनॉयल सल्फेट
Answer:- (B)
- साधारण ईथर कौन-सा है?
(A) C2H5OCH3 (B) CH3OCH3
(C) C6H5OCH3 (D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (B)
- इसमें से कौन NaNO2+ HCl के साथ अभिक्रिया करके एल्कोहॉल देता है?
(A) (CH3)2 NH (B) C6H5CH2NHCH3
(C) CH3NH2 (D) C6H5NH2
Answer:- (C)
- निम्न में से सबसे ज्यादा क्षारीय यौगिक है
(A) बेन्जिलऐमीन (B) एनिलीन
(C) ऐसिटेनिलाइड (D) p-नाइट्रोएनिलीन
Answer:- (A)
- निम्न में से कौन-सा डाइसैकोराइड है ?
(A) लैक्टोज (B) स्टार्च
(C) सेलुलोज (D) फ्रुक्टोज
Answer:- (A)
- ठोस क्षारीय धातु हैलाइडों का रंग किसके कारण होता है?
(A) F-केन्द्रों के कारण (B) शॉटकी दोष के कारण
(C) फ्रेंकेल दोष के कारण (D) अन्तराकाशी स्थानों के
Answer:- (A)
- सायनाइड प्रक्रम का प्रयोग किसके निष्कर्षण में प्रयक्त किया जाता है?
(A) बेरियम (B) सिल्वर
(C) बोरॉन (D) जिंक
Answer:- (B)
- स्टार्च का जल अपघटन करने पर अंत में प्राप्त करते हैं
(A) ग्लूकोज (B) फ्रुक्टोज
(C) दोनों A & B (D) सुक्रोज
Answer:- (A)
- नैचरल रबर निम्नलिखित का बहुलक है
(A) स्टाइरीन (B) आइसोप्रीन
(C) क्लोरोप्रीन (D) ब्युटाडाईन
Answer:- (B)
- कैपरोलैक्टम के प्रयोग द्वारा बनने वाला संश्लेषित बहुलक कहलाता है ?
(A) टेरीलीन (B) टेफ्लॉन
(C) नाइलॉन-6 (D) निओप्रीन
Answer:- (C)
PDF DOWNLOAD KARNE KE LIYE:-CLICK HERE
1. | PSYSICS MODEL PAPER 12TH |
2. | BIOLOGY MODEL PAER 12TH |
8.सिपाही की माँ-मोहन राकेश
1. BATCHIT OBJECTIVE | CLICK HERE |