6. एकलेख और एक पत्र : भगत सिंह !! Hindi ek lekh aur ek patra objective Questions

1.भगत सिंह को फाँसी दी गई-
(A) 25 मार्च, 1932 को (B) 24 मार्च, 1931
(C) 23 मार्च, 1931 को (D) 22 मार्च, 1931 को
2. सुखदेव बताते हैं कि जेलों में और केवल जेलों में ही कोई व्यक्ति किन महान् सामाजिक विषय का प्रत्यक्ष अध्ययन करने का अवसर पा सकता है?
(A) अपराध का (B) पाप का
(C) उपरोक्त दोनों का (D) इनमें से कोई नहीं
6. एकलेख और एक पत्र : भगत सिंह !! Hindi ek lekh aur ek patra objective Questions
3. ‘बंदी जीवन’ किसकी कृति है?
(A)शरतचंद्र चट्टोपाध्याय की (B) माइकेल मधुसूदन की
(C) रवींद्रनाथ ठाकुरकी (D) शचींद्रनाथ सान्याल की
4. जेल के नियमों के अनुसार जीवन की किसके असीम परीक्षायुक्त
वातावरण का विरोध करते हुए हम कार्य करते हैं।
(A) निराशाओं का (B) दबाव का
(C) हिंसा का (D) उपरोक्त सभी
5. ‘विद्यार्थी और राजनीति’ शीर्षक निबंध किसका लिखा
हुआ है?
(A) गुलाबराय (B) रामचंद्र शुक्ल
(C) भगत सिंह (D) दिनकर
6.बंदी होने के समय हमारी संस्था के राजनीतिक बंदियों की दशाकैसी थी?
(A) सोचनीय (B) निर्दयी
(C) दयनीय (D) अच्छी
6. एकलेख और एक पत्र : भगत सिंह !! Hindi ek lekh aur ek patra objective Questions
7. स्वयं कष्टों को सहना, किसका सर्वश्रेष्ठ भाग है?
(A) अध्याय का (B) स्वाध्याय का
(C) इनमें से कोई नहीं (D) दोनों का
8.भगत सिंह का जन्म कब हुआ था?
(A) 1807 में (B) 1907 में
(C) 1707 में (D) 1607 में
9.राजनीतिक जीवन में सबसे पिछड़ा हुआ कौन-सा राज्य है?
(A) बिहार (B) बंगाल
(C) जयपुर (D) पंजाब
10. आत्महत्या घृणित अपराध है, यह पूर्णतः किसका कार्य है?
(A) महानता का (B) कायरता का
(C) दोनों का (D) किसी का नहीं
11. चौरा-चौरी कांड कब हुआ था?
(A) 1920 में (B) 1922 में
(C) 1924 में (D) 1921 में
12. उन्होंने कितनी उम्र में जलियाँवाला बाग की मिट्टी लेकर क्रांतिकारीगतिविधियों की शुरुआत की?
(A) 12 वर्ष (B) 13 वर्ष
(C) 14 वर्ष (D) 15 वर्ष
13. भगत सिंह ने किसको पत्र लिखा था? (पाठ में संकलित पत्र)
(A) नेहरू को (B) बापू को
(C) सुखदेव को (D) राजगुरू को
14. भगत सिंह ने लाहौर के डी.ए.वी. स्कूल से किस वर्ग तक की पढ़ाईकी थी?
(A) चौथी (B) पांचवीं
(C) छटी (D) नवीं
15.प्रिंस क्रोपोटकिन किस विषय के विद्धान थे-
(A) इतिहास के (B) अर्थशास्त्र के
(C) भूगोल के (D) नागरिक शास्त्र के
16.’मैं नास्तिक क्यों हूँ’ यह किसका लेख है?
(A) खुदीराम बोस का (B) चंद्रशेखर आजाद का
(C) सुखदेव का (D) भगत सिंह का
17.विद्यार्थियों को जन्मते ही किसका पाठ पढ़ाया जाना चाहिए?
(A) देश सेवा का (B) समाज सेवा का
(C) खुशामद का (D) घर की सेवा का
6. एकलेख और एक पत्र : भगत सिंह !! Hindi ek lekh aur ek patra objective Questions
18. भगत सिंह प्रभावित थे-
(A) फ्रायड से (B) कार्ल मार्क्स से
(C) महात्मा गाँधी से (D) एडलर से
19. व्यावहारिक राजनीति में किसका स्वागत करना और भाषण सुनना
होता है?
(A) महात्मा गाँधी (B) जवाहरलाल नेहरु
(C) सुभाषचन्द्र बोस (D) उपरोक्त सभी
20. सुखदेव किस प्रेम को विशेष रूप से मानने वाला था?
(A) व्यक्तिगत (B) अव्यक्तिगत
(C) सांससारिक (D) इनमें से कोई नहीं
21. हिन्दुस्तान को ऐसे देशसेवकों की जरूरत है जो क्या अर्पित कर दें?
(A) तन (B) मन
(C) धन (D) उपरोक्त सभी
6. एकलेख और एक पत्र : भगत सिंह !! Hindi ek lekh aur ek patra objective Questions
22. किस सन् के अत्याचार को नौजवान कभी भूल नहीं सकते?
(A) 1919 के (B) 1819 के
(C) 1900 के (D) 2000 के
PDF DOWNLOAD KARNE KE LIYE:-CLICK HERE
model paper yah se start
PDF DOWNLOAD KARNE KE LIYE:-CLICK HERE
12th hindi viral question exam-2022
1. | HINDI MODEL PAPER 12TH |
2. | BIOLOGY MODEL PAER 12TH |
6. एकलेख और एक पत्र : भगत सिंह !! Hindi ek lekh aur ek patra objective Questions
6. एकलेख और एक पत्र : भगत सिंह !! Hindi ek lekh aur ek patra objective Questions