विज्ञान:वरदान का अभिशाप

आज विज्ञान के महत्व को उसकी उपादेयता को नकारा नहीं जा सकता है चाहे वह घर का रसोईघर हो या समर भूमि विज्ञान के चमत्कार तथा प्रभाव स्पष्ट रूप से परिलक्षित होने हैं प्रकृति पर विज्ञान की विजय यह एक किवदंती नहीं एक प्रत्यक्ष सत्य है चंद्रमा पर मनुष्य का अभियान ट्यूब बेबी रॉकेट अनुभव आदि विज्ञान की उत्कृष्ट देन है सैकड़ों हजारों मील लंबी दूरियां भी मनुष्य पैदल ही तय करता था आज वायु के सहारे हम कुछ ही घंटों में भारत से लंदन पहुंचाते हैं कभी चंद्रमा यात्रा की बात कोरी कल्पना समझती जाती थी परंतु जब बंद चंद्रमा की सतह पर उतरे तो संपूर्ण विश्व दांतों तले उंगलियां दबा कर रह गया आज जीवन का कोई भी पक्ष ऐसा नहीं है जहां विज्ञान की किरने नहीं पहुंचती हो

 

विज्ञान हमारे लिए वरदान सिद्ध हुआ है इसकी उपयोगिता जीवन के हर क्षेत्र में सिद्ध है छन छन पल पल हम विज्ञान के चमत्कारों का नजारा देखते हैं संबंधित कहानियां सुनते हैं कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियों का संकेत करके हम उसके महत्व की उपादेयता का सहज अनुभव कर सकते हैं विज्ञान के अद्भुत चमत्कार ओं ने एक नई क्रांति पैदा कर दी है यह नया अध्याय जोड़ दिया है आवागमन के क्षेत्र में विज्ञान की उपलब्धियां विशिष्ट एवं विलक्षण है आज से 6 वर्ष पूर्व एक जगह से दूसरी जगह जाना गहने समस्या था आज विज्ञान के कारण इस क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है रेलगाड़ियां मोटर कार बसे वायुयान आदि इतनी तेज सवार जवान निकल आई है कि बातों ही बातों में हम लंबी-लंबी दूरियां तय कर लेते हैं तार टेलीफोन वायरलेस आदि यंत्रों के अविष्कार के कारण हम घर बैठे मुंबई कोलकाता लंदन में रहने वाले लोगों से बातें कर लेते हैं नदी समुद्र पहाड़ आज हमारे आवागमन के मार्ग में किसी प्रकार को अवरोध उत्पन्न नहीं कर सकते चिकित्सा के क्षेत्र में विज्ञान की उपलब्धियां ने संजीवनी बूटी का काम किया है पुराने जमाने में छोटी-छोटी बीमारी के कारण लोगों की मृत्यु हो जाती थी

 

आज शायद ऐसा कई रोग है जिसकी दवा सुलभ नहीं है जिसका निदान संभव नहीं है चार्जर विलक्षण चमत्कार नहीं है कि विश्व से चेचक हिले मलेरिया आदि रोगों का उन्मूलन हो गया आज

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!