12TH PSYCHOLOGY VIRAL QUESTION EXAM 2022
1.उच्चतम संगठित समूह है
(A) परिवार (B) औद्योगिक संगठन
(C) सेना (D) देश
Ans.C
2.सामाजिक समूह के निम्नलिखित किस प्रकार में सर्वाधिक एकता होती है?
(A) बाह्य समूह (B) अंत: समूह
(C) गतिशील समूह (D) इनमें से कोई नहीं
Ans.D
- लोग किस कारण समूह से जुड़ते हैं?
(A) सुरक्षा (B) आत्म सम्मान
(C) स्टेटस (D) इनमें से सभी
Ans.D
4.एकांकी परिवार में
(A) जटिलता होती है। (B) घनिष्ठता होती है।
(C) बिखराव होता है। (D) इसमें कुछ नहीं होता है।
Ans.B
5.समूह संरचना से किसका संबंध नहीं है?
(A) समूह का आकार (B) समूह की बनावट
(C) संचार प्रारूप (D) इनमें से कोई नहीं
Ans.D
6.पर्यावरण के संदर्भ में कौन कथन सही है?
(A) पर्यावरण से तात्पर्य भौतिक वातावरण से होता है
(B) पर्यावरण से तात्पर्य सामाजिक वातावरण से होता है
(C) पर्यावरण से तात्पर्य सांस्कृतिक वातावरण से होता है
(D) उपर्युक्त तीनों से
Ans.D
7.सामाजिक श्रमावनयन के संदर्भ में कौन कथन गलत है?
(A) इसमें उत्तरदायित्व का बिखराव होता है
(B) इसमें निष्पादन श्रेष्ठ हो जाता है
(C) इसमें व्यक्ति अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर कार्य करता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.B
8.व्यवहार चिकित्सा की निम्न में से कौन-सी तकनीक उपयोग में नहीं लायी जाती है?
(A) क्रमिक विसंवेदीकरण (B) मॉडलिंग तकनीक
(C) बायो-फीडबैक (D) उद्बोधक चिकित्सा
Ans.D
9.बुद्धि विषय पर शोध कार्य करने वाले पहले मनोवैज्ञानिक थे।
(A) स्पीयरमैन (B) थॉमसन
(C) गिलफोर्ड (D) बिने
Ans.D
10.वैयक्तिक विभिन्तता (Individual difference) का तात्पर्य होता है।
(A) व्यक्तियों के व्यवहार पैटर्न (behaviour Pattern) में विभिन्नता से
(B) व्यक्तियों की विशेषताओं में अंतर से।
(C) ‘क’ तथा ‘ख’ दोनों से (D) इनमें से कोई नहीं
Ans.C
11.‘बुद्धि एक सार्वभौम क्षमता (global capacity) है।’ किसने कहा है?
(A) बिने ने (B) वेक्श्लर
(C) थर्स्टन (D) गार्डनर
Ans.B
12.किसने कहा “जन्मक्रम व्यक्तित्व का निर्धारक है?”
(A) युग (B) कार्डिनर
(C) फ्रॉम (D) एडलर
Ans.D
13.टी०ए०टी० व्यक्तित्व मापन किस प्रकार का परीक्षण है?
(A) प्रश्नावली (B) आत्म रिपोर्ट आविष्कारिका
(C) कागज पेन्सिल जाँच (D) प्रक्षेपी
Ans.D
14.तनाव उत्पन्न करने वाले कारक को कहते हैं:
(A) अनुकरण (B) प्रतिबलक
(C) प्रत्याहार (D) प्रतिगमन
Ans.B
15.प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक हस सेली संबंधित हैं:
(A) अभिप्रेरकों के संघर्ष के क्षेत्र से
(B) तनाव के अध्ययन के क्षेत्र से
(C) समाजीकरण के अध्ययन के क्षेत्र से ।
(D) इनमें से किसी भी क्षेत्र से नहीं।
Ans.B
16.जब नकारात्मक घटनाओं से प्रतिबल की उत्पत्ति होती है, तो उसे क्या कहा जाता है?
(A) डिस्ट्रेस (B) यूस्ट्रेस
(C) हाइपोस्ट्रेस (D) हाइपरस्ट्रेस
Ans.A
17.प्राथमिक मूल्यांकन (Primary appraisal) के संप्रत्यय को किसने प्रतिपादित किया?
(A) हंस सेल्ये ने (B) फ्रायड ने
(C) होलम्स (D) लेजारस
Ans.D
18.किसके अनुसार अप्रबंधित कार्य (unmanaged work) तनाव उत्पन्न करता है?
(A) शेफर (B) राईस
(C) जर्सिल्ड (D) धनी
Ans.B
19.निम्नांकित में कौन प्रतिबल का एक स्रोत नहीं है?
(A) पारिवारिक सहयोग (B) उलझने
(C) जिंदगी की घटनाएँ (D) अभिघाटज घटनाएँ
Ans.A
20.स्ट्रैस (stress) शब्द की उत्पत्ति किस भाषा से हुई है?
(A) फ्रेंच (B) शोर
(C) लैटिन (D) जर्मन
Ans.C
21.निम्नलिखित में कौन मनोवैज्ञानिक प्रतिबल नहीं है?
(A) कुंठा (B) ग्रीक
(C) आंतरिक दवाब (D) द्वंद्व
Ans.C
22.स्पीयरमैन (Spearman) के अनुसार बुद्धि में कितने तत्व होते हैं?
(A) 3 (B) 1
(C) 4 (D) 2
Ans.D
23.किसने बुद्धि का त्रितत्वीय सिद्धान्त प्रतिपादित किया?
(A) स्टर्नबर्ग (B) स्पीयरमैन
(C) थर्स्टन (D) गार्डनर
Ans.A
24.सर्वप्रथम बुद्धि परीक्षण की शुरूआत किसने की? ।
(A) वेक्श्ल र (B) कैटेल
(C) बिने (D) साइमन
Ans.C
25.इनमें से कौन शाब्दिक परीक्षण नहीं है?
(A) पास एलौंग परीक्षण (B) ब्लॉक डिजाइन परीक्षण
(C) A एवं B दोनों (D) बिने परीक्षण
Ans.C
26.आगमनात्मक तर्कण (Inductive reasoning) को किसने बुद्धि का एक कारक माना है?
(A) गोलमैन (B) थर्स्टन
(C) जेन्सन (D) इनमें से कोई नहीं
Ans.B
27.जिन व्यक्तियों की बुद्धिलब्धि 90 से 100 के बीच होती है, उन्हें कहते हैं:
(A) जड़ (B) प्रतिभाशाली
(C) सामान्य (D) मूढ
Ans.C
28.बुद्धि के पास (PASS) मॉडल को किसने प्रस्तावित नहीं किया है?
(A) नागलीरी (B) जे०पी० दास
(C) कार्वी (D) बिने
Ans.D
29.बिने तथा साइमन (Binet & Simon) ने बुद्धि मापने के लिए सर्वप्रथम परीक्षण बनाया
(A) 1980 में (B) 1905 में
(C) 1907 में (D) 1917 में
Ans.B
30.निम्नांकित में किसने प्रतिबल एवं स्वास्थ्य के संबंध पर बल दिया है?
(A) सीथर (B) लोफकोर्ट
(C) होलमस (D) सेली
Ans.D
31.प्रतिबल के विपरीत अवस्था है।
(A) शिथिलीकरण (B) चिंतन
(C) अनुकूलन (D) इनमें से कोई नहीं
Ans.A
32.निम्नलिखित में से कौन सामाजिक प्रतिबल है?
(A) भूकम्प (B) द्वन्द्व
(C) विवाह-विच्छेद (D) कुंठा
Ans.C
33.विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O) द्वारा मानसिक बीमारी के वर्गीकरण की पद्धति है:
(A) डी०एस०एम० (DSM) (B) आइ०सी०डी० (ICD)
(C) पी०के०यू० (PKU) (D) इनमें कोई नहीं
Ans.B
34.निम्न में से कौन व्यक्तित्व विशेषता है?
(A) अभिप्रेरणा (B) संवेग
(C) सृजनात्मकता (D) बुद्धि
Ans.D
35.मनोवैज्ञानिकों ने ‘स्व’ के कितने पक्षों की चर्चा की है?
(A)7 (B) 6
(C) 4 (D) 8
Ans.A
36.किसने आत्मसिद्ध की अवधारणा को प्रस्तुत किया?
(A) फ्रायड (B) मास्लो
(C) युंग (D) रोजर्स
Ans.B
37.व्यक्तित्व का मनोगत्यात्मक उपागम को किसने प्रतिपादित नहीं किया है?
(A) युग (B) फ्रायड
(C) रोजर्स (D) एडलर
Ans.B
38.कथानक आत्मबोध परीक्षण (TAT) निर्माता कौन हैं?
(A) मार्गन एवं रोजनविंग (B) रोशंक एवं मरे
(C) मरे एवं मार्गन (D) इनमें से कोई नहीं
Ans.C
39.व्यक्तित्व के दो प्रकारों अर्थात अंतर्मुखी तथा बर्हिमुखी का वर्णन सर्वप्रथम किसने किया है?
(A) क्रेश्मर ने (B) शेल्डन ने
(C) युंग ने (D) फ्रायड ने
Ans.C
40.सामाजिक प्रभाव का कौन एक प्रक्रिया नहीं है?
(A) अनुरूपता (B) आज्ञापालन
(C) सामाजिक श्रमावनयन (D) अनुपालन
Ans.C
41.निम्नलिखित में से कौन प्राथमिक समूह की विशेषता नहीं है?
(A) आमने-सामने का संबंध (B) अप्रत्यक्ष संबंध
(C) अवैयक्तिक संबंध (D) B तथा C दोनों
Ans.D
42.जीव तथा उसके पर्यावरण के बीच के संबंधों का अध्ययन होता है
(A) भौतिकी में (B) पारिस्थितिकी में
(C) मनोविज्ञान में (D) इनमें से कोई नहीं
Ans.B
43.विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है
(A) 15 जून को (B) 25 जून को
(C) 5 जून को (D) 5 मई को
Ans.C
44.ध्वनि माप की इकाई है.
(A) बेल (B) माइक्रो बेल
(C) डेसीबेल (D) इनमें से कोई नहीं
Ans.C
45.”आक्रमण से तात्पर्य दूसरों के प्रति किये गए साभिप्राय क्षति से होती है” किसने कहा?
(A) फ्रायड (B) बर्कोविट्ज
(C) हिलगार्ड (D) अन्ना फ्रायड
Ans.B
46.परामर्श संबंधी आवश्यक तत्व कौन नहीं है?
(A) गोपनीय (B) निजिता
(C) सहयोग (D) सामूहिकता
Ans.D
47.मनोवैज्ञानिक का संज्ञानात्मक कौशल किस श्रेणी का कौशल होता है?
(A) विशिष्ट कौशल (B) प्रेक्षणात्मक कौशल
(C) सामान्य कौशल (D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Ans.C
48.किसके अनुसार बच्चे असामाजिक व्यवहार क्लासिकी अनुकूलन से सीखते हैं?
(A) केपलिन (B) व्ल्यु लर
(C) बैन्डूरा (D) इनमें से कोई नहीं
Ans.C
49.निम्नांकित में कौन मानसिक विकृति है :
(A) मानसिक दुर्बलता (B) द्वि ध्रुवीय विकार
(C) कायिक मस्तिष्क विकृति (D) उपर्युक्त सभी
Ans.B
50.डिमेनशिया प्राकॉक्स (Dementia Praecox) का दूसरा नाम है :
(A) दुश्चिता विकार (B) मनोविदालिता
(C) स्थिर व्यामोह (D) दुर्भीति विकार
Ans.B
51.इनमें कौन असामान्यता के जैविकीय कारण नहीं है?
(A) आनुवंशिकता (B) शारीरिक संरचना
(C) अंत: स्रावी ग्रंथियाँ (D) आरंभिक बंचन
Ans.D
52.श्रव्य विभ्रम मुख्य रूप से किस विकृति में मिलता है?
(A) मानसिक दुर्बलता (B) मनोविदालिता
(C) चिन्ता विकृति (D) दुर्भीति
Ans.B
53.साक्षात्कार का उद्देश्य है।
(A) अवलोकन के लिए अवसर पाना
(B) आमने-सामने के संपर्क से सूचना प्राप्त करना
(C) परिकल्पनाओं का स्रोत बनना (D) इनमें सभी
Ans.B
54.कैटल (Cattell) के अनुसार व्यक्तित्व के कितने शीलगुण प्रमुख है
(A) 14 (B) 18
(C) 22 (D) 16
Ans.D
55.व्यक्ति के अचेतन प्रक्रियाओं को बाहर लाने की विधि कहलाती है
(A) प्रश्नावलियाँ (B) प्रक्षेपण विधि
(C) साक्षात्कार विधि (D) इनमें से कोई नहीं
Ans.B
56.निम्नलिखित में कौन व्यक्तित्व-निर्माण के जैविक निर्धारक नहीं है?
(A) अंत: स्रावी ग्रंथियाँ (B) परिवार
(C) बुद्धि (D) शारीरिक संरचना
Ans.B
57.व्यक्तित्व का नैतिक शाखा माना गया है
(A) इंद को (B) अहं को
(C) पराह को (D) सभी को
Ans.C
58.वाक्यपूर्ति परीक्षण किस तरह का परीक्षण है?
(A) रेटिंग मापनी (B) परिस्थितिजन्य परीक्षण
(C) मनोमितिकी परीक्षण (D) प्रक्षेपीय परीक्षण
Ans.D
59.मनोवृत्ति परिवर्तन प्रक्रिया में संज्ञानात्मक विसंवादिता विकसित किया
(A) अब्राहम मास्लो ने (B) फ्रिट्ज हाइडर ने
(C) लियॉन फिस्टिगर ने (D) नार्मन ट्रिपलेट ने
Ans.C
60.औपचारिक समूह का उदाहरण है
(A) लोक उपक्रम (B) खेल समूह
(C) परिवार (D) इनमें से कोई नहीं
Ans.A
61.मनोवृत्ति पूर्वाग्रह से किस दृष्टिकोण से भिन्न है?
(A) संवद्धता (B) विभेदन
(C) आवेष्टन (D) इनमें से कुछ भी नहीं
Ans.C
62.पूर्वाग्रह एक प्रकार है
(A) संवेग का (B) मनोवृत्ति का
(C) प्रेरणा का (D) मूल प्रवृत्ति का
Ans.B
63.मनोवृत्ति के संज्ञानात्मक संघटक से तात्पर्य है :
(A) विश्वास एवं प्रत्यक्षण से (B) ध्यान से
(C) प्रेरणा से (D) चिन्ता से
Ans.A
64.हाइडर (Heider) के अनुसार मनोवृत्ति परिवर्तन किस परिस्थिति में तेजी से होता है
(A) समानता की अवस्था में (B) असंतुलन की अवस्था में
(C) संतुलन की अवस्था में (D) इनमें से कोई नहीं
Ans.B
65.परिवार एक उदाहरण है
(A) संद (B) द्वितीयक समूह का
(C) प्राथमिक समूह का (D) इनमें से कोई नहीं
Ans.C
66.व्यक्ति किस कारण समूह से जुड़ता है?
(A) आत्म सम्मान (B) पद या पदवी
(C) सुरक्षा (D) उपरोक्त सभी
Ans.D
67.निम्नांकित में से किसका समूह निर्माण में योगदान नहीं होता है?
(A) समानता (B) समीपता
(C) सामान्य लक्ष्य (D) आत्म-सम्मान
Ans.D
68.क्रिया विशेष की पुनरावृत्ति है
(A) सामान्यीकृत दुश्चिन्ता (B) आतंक विकृति
(C) मनोग्रसित बाध्यता (D) दुर्भीति
Ans.C
69.एल०एस०डी० (LSD) निम्नांकित में किस वर्ग की औषध है?
(A) विभ्रमोत्पादक (B) उत्तेजक
(C) प्रशान्तक (D) इनमें कोई नहीं
Ans.A
70.डोपामाइन की अधिकता से व्यक्ति में किस रोग के उत्पन्न होने की संभावना तीव्र हो जाती है?
(A) दुश्चिता मनोविकृति (B) कायिक प्रारूप मनोविकृति
(C) मनोदशा मनोविकृति (D) मनोविदालिता
Ans.D
71.एकध्रुवीय विषाद का दूसरा नाम क्या है?
(A) उन्माद (B) विषादी मनोविकृति
(C) उन्मादी-विषादी मनोविकृति (D) इनमें कुछ भी नहीं
Ans.B
72.व्यवहार चिकित्सा आधारित होता है।
(A) व्यक्तित्व के सिद्धान्तों पर (B) संवेग के सिद्धान्तों पर
(C) सीखने के सिद्धान्तों पर (D) अभिप्रेरण के सिद्धान्तों पर
Ans.C
73.यदि किसी छात्र की मानसिक आयु 120 माह हो और उसकी वास्तविक आयु 96 माह हो तो उसकी बुद्धि लब्धि होगी?
(A) 120 (B) 125
(C) 110 (D) 140
Ans.B
74.किस व्यक्ति के पास कितनी संवेगात्मक बुद्धि है इसकी जांच निम्ना में किस परीक्षण द्वारा संभव है?
(A) बिने साइमन परीक्षण (B) मार्समेलो परीक्षण
(C) जोशी मानसिक योग्यता परीक्षण
(D) उपर्युक्त में से किसी द्वारा भी नहीं
Ans.B
75.निम्नलिखित में कौन आनुवंशिकता तथा पर्यावरण की जटिल अन्तः क्रिया का परिणाम होता है?
(A) विचार (B) अनुभव
(C) मस्तिष्क (D) बुद्धि
Ans.D
76.शाब्दि बुद्धि परीक्षण का दूसरा नाम है.
(A) लेखनी परीक्षण (B) यादास्त परीक्षण
(C) पेपर-पेंसिल परीक्षण (D) क्रियात्मक परीक्षण
Ans.C
77.किसने सर्वप्रथम वैयक्तिक भिन्नता को मापा?
(A) गाल्टन (B) फ्रायड
(C) बिने (D) इनमें से कोई नहीं
Ans.C
78.किस वर्ष बुद्धि का पास मॉडल विकसित हुआ?
(A) 1954 (B) 1964
(C) 1994 (D) 1974
Ans.C
79.दबाव के संज्ञानात्मक सिद्धान्त के प्रतिपादक हैं
(A) लेजारस (B) स्पीयरमैन
(C) थर्स्टन (D) थॉर्नडाइक
Ans.A
80.निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(A) मनोवृत्ति मन की अवस्था है।
(B) मनोवृत्ति अर्जित (acquired) होती है।
(C) A तथा B दोनों (D) इनमें से कोई भी नहीं
Ans.C
81.निम्नांकित में कौन मनोवृत्ति का तत्व नहीं है?
(A) भावात्मक तत्व (B) स्मृति तत्व
(C) संज्ञानात्मक तत्व (D) व्यवहारपरक तत्व
Ans.B
82.संज्ञानात्मक असंवादित (Cognitive dissonance) पर किसने अधिक बल डाला है?
(A) मायर्स (B) हाईडर
(C) फेस्टिगर (D) गाल्टन
Ans.C
83.किसी व्यक्ति की मनोवृत्ति किसी के प्रति अनुकूल से बदलकर प्रतिकूल हो। जाती है, तो यह एक उदाहरण है
(A) असंगत परिवर्तन का (B) जटिल परिवर्तन का
(C) संगत परिवर्तन का (D) साधारण परिवर्तन का
Ans.A
84.मनोवृत्ति परिवर्तन के द्विस्तरीय संप्रत्यय को किसने विकसित किया?
(A) फ्रिट्ज हाइडर (B) लियॉन फिस्टिगर
(C) कार्ल स्मिथ (D) एस०एम० मोहसीन
Ans.D
85.किसी समूह में यदि समग्रता बहुत अधिक मात्रा में बढ़ जाती है, तो उसका क्या परिणाम होता है?
(A) समूह सोच की उत्पत्ति होती है
(B) सामाजिक सरलीकरण होता है।
(C) सामाजिक श्रमावनयन होता है (D) इनमें से कोई नहीं
Ans.A
86.मानसिक आयु के संप्रत्यय से किसने परिचय कराया?
(A) बिने-साइमन (B) टकमैन
(C) टरमैन (D) कैटेल
Ans.A
87.व्यवहार चिकित्सा किस सिद्धांत पर आधारित है?
(A) अधिगम के सिद्धांत पर (B) अभिप्रेरण के सिद्धांत पर
(C) प्रत्यक्षण के सिद्धांत पर (D) विस्मरण के सिद्धांत पर
Ans.A
88.फ्रायड के अनुसार इलेक्टा की अवधि में लड़कियाँ प्रतियोगिता करती है
(A) बहन से (B) भाई से
(C) माँ से (D) पिता से
Ans.C
89.निम्नांकित में कौन आत्म नियंत्रण की प्रविधि नहीं हैं?
(A) अपने व्यवहार का स्वयं परीक्षण (B) आत्म सम्मान
(C) उद्दीपन नियंत्रण (D) आत्म प्रवर्तन
Ans.B
90.संज्ञानात्मक अहं किससे संबंधित है?
(A) आत्मरक्षा (B) आत्मसम्प्रत्यय
(C) आत्मसम्मान (D) उपरोक्त सभी
Ans.D
91.एम०एम०पी०आई० में कितने कथन है?
(A) 314 (B) 418
(C) 550 (D) 816
Ans.C
92.16 PF को किसने विकसित किया?
(A) आलपोर्ट (B) कैटेल
(C) रोजर्स (D) इरिक्सन
Ans.B
93.युंग के मनोविज्ञान को कहा जाता है–
(A) मानवतावादी मनोविज्ञान (B) गत्यात्मक मनोविज्ञान
(C) विश्लेषणात्मक मनोविज्ञान (D) वैयक्तिक मनोविज्ञान
Ans.C
94.शेल्डन ने किस प्रकार के व्यक्तियों को बिसेरोटॉनिया (viscerotonia) कहा है?
(A) गोलाकार प्रकार (B) आयताकार प्रकार
(C) लम्बाकार प्रकार (D) इनमें से कोई नहीं
Ans.A
95.अधिकांश व्यक्ति न तो अन्तर्मुखी होते हैं और न बहिर्मुखी उन्हें कहते हैं
(A) सहृदयमुखी (B) उभयमुखी
(C) सामाजिक (D) असामाजिक
Ans.B
96.”बुद्धि सीखने की योग्यता है” किसने कहा?
(A) कैटेल (B) बकिंघम
(C) साइमन (D) टर्मन
Ans.B
97.गिफोर्ड के बुद्धि के त्रिविमात्मक सिद्धान्त में कितने कारक सम्मिलित है?
(A) 190 (B) 200
(C) 180 (D) 170
Ans.C
98.जिन व्यक्तियों की बुद्धि लब्धि 80-89 के बीच होती है उन्हें कहते हैं
(A) मंद (B) सामान्य
(C) मूढ (D) इनमें से कोई नहीं
Ans.C
99.व्यक्ति के जीवन में सफलता का कितना प्रतिशत संवेगात्मक बुद्धि से । निर्धारित होता है?
(A) लगभग 60 प्रतिशत (B) लगभग 70 प्रतिशत
(C) लगभग 80 प्रतिशत (D) लगभग 100 प्रतिशत
Ans.B
100.स्टैनफोर्ड-बिने मापनी का संशोधन कब-कब किया गया?
(A) 1916 (B)1937
(C) 1986 (D) उपर्युक्त सभी
Ans.D
101.निम्नांकित में से कौन एक बेमेल पद है?
(A) हिस्टीरिया (B) मानसिक दुर्बलता
(C) मनोविदालिता (D) स्थिर व्यामोह
Ans.B
102.किस व्यक्ति ने कहा कि 60% मानसिक विकृतियाँ आनुवंशिक होती है?
(A) किस्कर (B) कॉलमैन
(C) ब्राउन (D) पेज
Ans.B
103.किसी सामान्य प्रक्रिया को असामान्य रूप से बार-बार दोहराने की व्याधि । कहलाती है
(A) दुर्भीति (B) आतंक विकृति
(C) मनोग्रसित-बाध्यता (D) सामान्यकृत चिंता
Ans.C
104.औषध व्यसन (drug addiction) प्रायः घटित होता है
(A) वृद्धावस्था में (B) बाल्यावस्था में
(C) किशोरावस्था में (D) इनमें से किसी में भी नहीं
Ans.C
105.निम्नांकित में से किस वैज्ञानिक ने अपराध का संबंध शारीरिक बनावट से बतलाया है?
(A) बैण्डुरा (B) मोरेनो
(C) शेल्डन (D) फ्रीडमैन
Ans.C
106.एनोरेक्सिया नरभोसा के ठीक विपरीत विकार का नाम है
(A) आंत का घाव (B) हिस्टीरिया
(C) हृदय गति में वृद्धि (D) बुलमिया
Ans.D
107.विभ्रम (hallucination) को मनोविदालिता के किस प्रकार के लक्षण में रखा जाता है?
(A) मनोपेशीय लक्षण (B) ऋणात्मक लक्षण
(C) धनात्मक लक्षण (D) इनमें से कोई नहीं
Ans.C
108.मानसिक दुर्बलता का मुख्य कारण है
(A) वंशानुक्रम (B) जन्म आघात
(C) संक्रामक रोग (D) इनमें से सभी
Ans.D
109.निम्नांकित में कौन मनोविच्छेदी विकार (dissociate disorder) नहीं है?
(A) मनोविच्छेदी स्मृतिलोप (B) मनोविच्छेदी आत्मविस्मृति
(C) तीव्र तनाव विकार (D) व्यक्तित्व लोप विकार
Ans.C
110.मॉडलिंग प्रविधि का प्रतिपादन किसने किया है?
(A) बैण्डुरा (B) कार्ल युग
(C) फ्रायड (D) इनमें से कोई नहीं
Ans.A
111.फ्रायड द्वारा प्रतिपादित मनोविश्लेषणात्मक चिकित्सा में निम्नांकित में।सर्वाधिक महत्त्व किसका बताया गया है?
(A) स्वप्न विश्लेषण की अवस्था (B) स्वतंत्र साहचर्य की अवस्था
(C) प्रतिरोध की अवस्था (D) स्थानान्तरण की अवस्था
Ans.A
112.संचार में कूटसंकेतन (incoding) की विशेषता कौन है?
(A) व्यक्ति अपनी सांवेगिक उत्तेजन पर नियंत्रण करता है।
(B) व्यक्ति अपने विचारों को विशेष अर्थ प्रदान करता है।
(C) व्यक्ति अपने अनुभूति में परिवर्तन लाता है।
(D) व्यक्ति अपने भावनाओं को विकसित करता है।
Ans.B
113.एक रक्षात्मक प्रक्रम (define mechanism) जिसमें व्यक्ति अपनी कमजोरी या त्रुटियों का आरोपण दूसरों पर करता है
(A) प्रक्षेपण (B) दमन
(C) यौक्तिकीकरण (D) अस्वीकरण
Ans.A
114.फ्रायड के अनुसार इडिपस मनोग्रन्थि (Oedipus Campus) की अवधि में बालक प्रतियोगिता करता है।
(A) बहन के साथ (B) भाई के साथ
(C) माता के साथ (D) पिता के साथ
Ans.D
115.मरें एवं मोर्गन द्वारा निर्मित व्यक्तित्व परीक्षण है
(A) स्याही धब्बा परीक्षण (B) विषम आत्मबोधन परीक्षण
(C) वाक्यपूर्ति परीक्षण (D) शब्द साहचर्य परीक्षण
Ans.B
116.महात्मा गाँधी अहिंसा के अनुगामी थे, यह शीलगुण के अन्तर्गत आता है
(A) सतही शीलगुण (B) केंद्रीय शीलगुण
(C) प्रमुख शीलगुण (D) गौण शीलगुण
Ans.C
117.तनाव के धनात्मक पहलू है
(A) परिश्रांति (B) डिस्ट्रेस
(C) यूस्ट्रेस (D) इनमें से कोई नहीं
Ans.C
118.संवेगात्मक समायोजन का आशय है
(A) अपने संवेग पर नियंत्रण रखना
(B) हर परिस्थिति में समान संवेग व्यक्त करना
(C) परिस्थिति के अनुसार अपना संवेग व्यक्त करना
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.C
119.निम्नलिखित में से कौन-सा मनोवैज्ञानिक दृढ़ता का अवयव नहीं है?
(A) चुनौती (B) नियंत्रण
(C) वचनबद्धता (D) द्व
Ans.D
120.मन, मस्तिष्क तथा प्रतिरक्षक तंत्र के आपसी संबंध का अध्ययन करने वाले विज्ञान को कहा जाता है।
(A) फग्सनल साइकोलॉजी (B) साइको-न्यूरो इम्यूनोलॉजी
(C) फेकेल्टी साइकोलॉजी (D) इनमें से कोई नहीं
Ans.B
121.तनाव प्रबंधन के लिए निम्नलिखित योजनाओं में कौन अधिक प्रभावी है?
(A) संज्ञान में परिवर्तन (B) पारिवारिक कार्यक्रम
(C) सामुदायिक सहारा (D) व्यवसायिक सहारा
Ans.A
122.योग के कितने अंग होते हैं?
(A) 5 (B) 10
(C)8 (D) 12
Ans.C
123.अगर किसी व्यक्ति की मनोवृत्ति प्रतिकूल से बदलकर अधिक प्रतिकूल या अनुकूल से बदलकर और अधिक अनुकूल हो जाती है, तो यह एक उदाहरण होगा
(A) असंगत परिवर्तन का (B) जटिल परिवर्तन का
(C) संगत परिवर्तन का (D) साधारण परिवर्तन का
Ans.C
124.श्रेणी आधृत स्कीमा को क्या कहा जाता है?
(A) रूढ़ियुक्ति (B) आदिरूप
(C) दर्शक प्रभाव (D) इनमें से कोई नहीं
Ans.B
125.संज्ञानात्मक व्यवहार चिकित्सा में…
(A) रोगी के कुसमायोजित व्यवहार को दूर किया जाता है।
(B) रोगी के गलत संज्ञान को दूर किया जाता है।
(C) रोगी के गलत श्रम को दूर किया जाता है।
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Ans.B
126.गेस्टाल्ट चिकित्सा का प्रतिपादन किसने किया है।
(A) फ्रायड ने (B) एफ०एफ०पर्ल्स ने
(C) काल युग ने (D) इगास मोनिज ने
Ans.B
127.निम्नांकित में कौन समूह संरचना का तत्त्व नहीं है?
(A) भूमिका (B) मानक
(C) पद (D) समूह सोच
Ans.D
128.सामाजिक प्रभाव का कौन सबसे स्पष्ट एवं प्रत्यक्ष प्रारूप है?
(A) आज्ञापालन (B) अनुरूपता
(C) अनुपालन (D) आंतरीकरण
Ans.C
129.भारतीय परिप्रेक्ष्य में निर्धन किसे कहेंगे?
(A) आमदनी कम एवं जीवन अपर्याप्त है
(B) आमदनी अधिक हो पर आवश्यकता कम हो।
(C) आमदनी और आवश्यकता दोनों अधिक है
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.A
130.मानव व्यवहार पर भौतिक वातावरण के प्रभावों का अध्ययन होता है।
(A) व्यक्तित्व मनोविज्ञान में (B) परा मनोविज्ञान में
(C) पर्यावरणीय मनोविज्ञान में (D) परामर्श मनोविज्ञान में
Ans.C
131.आक्रमण का तात्पर्य निम्न में से किससे है?
(A) विद्वेष (B) हिंसा
(C) स्वाग्रहिता (Assertiveness) (D) शोर प्रदूषण से
Ans.D
132.दो या अधिक व्यक्तियों के बीच वार्तालाप और अंतः क्रिया है:
(A) परामर्श (B) साक्षात्कार
(C) परीक्षण (D) प्रयोग
Ans.B
133.परामर्श के संबंध में कौन-सा कथन गलत है?
(A) परामर्श एक प्रक्रिया है
(B) परामर्श लोकतांत्रिक ढंग से सहायता करने की प्रक्रिया है
(C) माता-पिता एवं अध्यापक ही सर्वश्रेष्ठ परामर्शदाता होता है
(D) अंततः परामर्श प्रार्थी स्वयं समस्याओं का समाधान करता है
Ans.C
134.सेवार्थी-परामर्शदाता का संबंध होता है
(A) सामाजिक आधार (B) व्यावसायिक आधार
(C) राजनैतिक आधार (D) नैतिक आधार
Ans.D
135.परामर्श-प्रक्रिया के चरण नहीं है।
(A) प्रारंभिक खुलापन (B) गहराई से खोजबीन
(C) कार्यवाही करना (D) परामर्श समापन
Ans.D
136.मनोवृत्ति में कितने संघटक (component) होते हैं?
(A) 8 (B) 5
(C) 6 (D) 3
Ans.D
137.स्कीमा है एक
(A) सामाजिक संरचना (B) मानसिक संरचना है
(C) शारीरिक संरचना (D) इनमें से कोई नहीं
Ans.B
138.पूर्वाग्रह में घटकों की संख्या होती है?
(A) दो (B) तीन
(C) चार (D) पाँच
Ans.B
139.मनोवृत्ति की अनुकूलता तथा प्रतिकूलता की मात्रा का सम्बन्ध किससे है?
(A) बहुविधता (B) केंद्रिय
(C) कर्षण शक्ति (valence) (D) इनमें से कोई नहीं
Ans.C
140.विश्वविद्यालय एक उदाहरण है
(A) आकस्मिक समूह (B) अनौपचारिक समूह
(C) औपचारिक समूह (D) इनमें से कोई नहीं
Ans.C
PDF DOWNLOAD KARNE KE LIYE:-CLICK HERE
1. | HINDI MODEL PAPER 12TH |
2. | BIOLOGY MODEL PAER 12TH |
8.सिपाही की माँ-मोहन राकेश
1. BATCHIT OBJECTIVE | CLICK HERE |