12th physics model paper 1 ,Education Study
12th physics model paper 1
1.जब प्रकाश की एक किरण ग्लास स्लैब में प्रवेश करती है तो इसका तरंगदैर्घ्य-
(A) बढ़ता है (B) घटता है
(C) अपरिवर्तित रहता है (D) कोई भी नहीं
Answer:- (B)
- यदि समान फोकस दूरी f के दो अभिसारी लेंस एक दूसरे के सम्पर्क में रखें हो, तब संयोग की फोकस दूरी
(A) f (B) 2f
(C) f / 2 (D) 3f
Answer:- (C)
- ब्रूस्टर का नियम है
(A) μ = sin ip (B) μ = cos ip
(C) μ = tan ip (D) μ = tan2 ip
Answer:- (C)
- निम्नलिखित में से किस तरंग की तरंगदैर्घ्य न्यूनतम होती है?
(A) अवरक्त किरणें (B) पराबैंगनी किरणें
(C) γ -किरणें (D) X-किरणें
Answer:- (C)
- समतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या होती है
(A) अनंत (B) शून्य
(C) +5 cm (D) -5 cm
Answer:- (A)
- एक उत्तल लेंस के ऊपरार्द्ध को काले रंग से रंग दिया गया है । उसके द्वारा बनने वाले प्रतिबिम्ब का
(A) आकार बढ़ेगा (B) आकार घटेगा
(C) तीव्रता कम होगी (D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (C)
- एक लेंस (μ = 1.5) की वायु में फोकस दूरी 20 cm है । 1.5 अपवर्तनाक वाले माध्यम में उस लेंस की फोकस दूरी होगी-
(A) 120 cm (B) 40 cm
(C) 10 cm (D) ∞
Answer:- (D)
- विद्युतीय परिपथ के किसी बिन्दु पर सभी धाराओं का बीजगणितीय योग-
(A) अनंत होता है (B) धनात्मक होता है
(C) शून्य होता है (D) ऋणात्मक होता है
Answer:- (C)
- किलोवाट घंटा मात्रक है।
(A) ऊर्जा का (B) शक्ति का
(C) बल आघूर्ण का (D) बल का
Answer:- (A)
- विद्युत परिपथ की शक्ति होती है
(A) V.R (B) V2R
(C) V2 / R (D) V2RI
Answer:- (C)
- लेंज का नियम संबंद्ध है ?
(A) आवेश से (B) द्रव्यमान से
(C) ऊर्जा से (D) संवेग के संरक्षण सिद्धान्त से
Answer:- (C)
- चल कुंडली धारामापी की सुग्राहिता बढ़ायी जा सकती है- (A) कुंडली में फेरों की संख्या घटाकर (B) चुम्बकीय फलक्स बढ़ाकर
(C) कुंडली का क्षेत्रफल बढ़ाकर
(D) प्रति एकांक ऐठन को बढ़ाकर
Answer:- (C)
- किसी कुंडली के स्वप्रेरकत्व की माप होती है ।
(A) विद्युतीय जड़त्व की (B) विद्युतीय घर्षण की
(C) प्रेरित वि० वा० बल की (D) प्रेरित धारा की
Answer:- (A)
- मुक्त आकाश का परावैद्युतांक होता है-
(A) 8.85 x 10-12 C2N-1m-2 (B) 8.85 x 10-12 C2Nm-2
(C) 9 x 10-9 Nm2C-2 (D) 9x 109 Nm2C-2
Answer:- (A)
- 64 सामान्य बूंदे जिनमें प्रत्येक की धारिता 5 μf है, मिलकर एक बड़ा बूंद बनाते हैं । बड़े बूंद की धारिता क्या होगी।
(A) 164 μf (B) 20 μf
(C) 4 μf (D) 25 μf
Answer:- (B)
- 1 कूलम्ब आवेश कितने esu के बराबर होता है
(A) 3x 109 (B) 9x 109
(C) 8.85 x 10-12 (D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (A)
- यदि शीशे की एक पट्टी को वायु संधारित्र की प्लेटों के बीच खिसकाया जाय तो इसकी धारिता-
(A) बढ़ेगी (B) घटेगी
(C) स्थिर रहेगी (D) शून्य होगी
Answer:- (A)
- तीन संधारित्र जिनमें प्रत्येक की धारिता C है, श्रेणीक्रम में जुड़े हैं, उनकी तुल्य धारिता है।
(A) 3C (B) 3 / C
(C) C / 3 (D) 1 / 3C
Answer:- (C)
- चुम्बकशीलता की विमा है
(A) MLT-2I-2 (B) MLT2I-2
(C) MLT2I2 (D) MLT-2I
Answer:- (A)
- लोहे का परमाणु है?
(A) प्रति चुम्बकीय (B) अनुचुम्बकीय
(C) लौह चुम्बकीय (D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (C)
- S.I. पद्धति में चुम्बकशीलता का मात्रक
(A) ऐम्पियर/मीटर (B) ऐम्पियर-मीटर
(C) हेनरी/मीटर (D) कोई मात्रक नहीं
Answer:- (C)
- आयाम मॉडुलन सूचकांक का मान होता है ।
(A) हमेशा 0 (B) 1 तथा ∞ के बीच
(C) 0 तथा 1 के बीच (D) हमेशा ∞
Answer:- (C)
- n-p-n ट्रांजिस्टर की क्रिया में उत्सर्जक धारा Ie, आधारधारा Ib, तथा संग्राहक धारा Icमें संबंध है।
(A) Ic = Ie -Ib (B) Ib = Ie – Ic
(C) Ie = Ic – Ib (D) Ib = Ic – Ie
Answer:- (A)
- ताप बढ़ने के साथ अर्द्धचालक का प्रतिरोध –
(A) बढ़ता है (B) घटता है
(C) कभी बढ़ता है कभी घटता है (D) अपरिवर्तित रहता है
Answer:- (B)
- चित्र में दिखाया गया लॉजिक गेट है –
(A) OR (B) NOR
(C) NAND (D) AND
Answer:- (D)
- हाइड्रोजन बम आधारित है।
(A) केवल नाभिकीय विखंडन पर (B) केवल नाभिकीय संलयन पर
(C) विखंडन व संलयन दोनों पर (D) रेडियो एक्टिवता पर
Answer:- (C)
- सबसे अधिक आवृत्ति होती है
(A) γ- किरण की (B) नीले प्रकाश की
(C) अवरक्त किरणों की (D) पराबैंगनी किरणों की
Answer:- (A)
- डायोड का उपयोग करते हैं .
(A) प्रवर्धक की भाँति (B) दोलित्र की भाँति
(C) दिष्टकारी की भाँति (D) मॉडुलेटर की भाँति
Answer:- (C)
- λ तरंगदैर्घ्य वाले फोटॉन की ऊर्जा होती हैं?
(A) h / λ (B) h λ
(C) h λ / C (D) hc / λ
Answer:- (D)
- निम्नलिखित में कौन-सा फोटॉन के संकेत को व्यक्त करता है-
(A) hv (B) hv/c2
(C) h / λ (D) hc / λ
Answer:- (C)
- प्रकाशीय संचरण में प्रकाश स्रोत के रूप में प्रयुक्त होता है
(A) जेनर डायोड (B) लेसर डायोड
(C) फोटो डायोड (D) फोटो-बोल्टीय सेल
Answer:- (C)
- समान स्थिति में दो इलेक्ट्रॉन तथा दो प्रोट्रॉन के बीच लगने वाले बल का अनुपात होगा
(A) 1042 (B) 1039
(C) 1036 (D) 1
Answer:- (D)
- समान धारिता के n संधारित्रों को पहले समानान्तर क्रम में तथा फिर श्रेणीक्रम में जोड़ा जाता है। दोनों अवस्थाओं में तुल्य धारिता का अनुपात होगा-
(A) n : 1 (B) n2 : 1
(C) 1 : n (D) 1 :n2
Answer:- (B)
- चुम्बकीय आघूर्ण M (Vector) की दिशा होती है.
(A) उत्तरी ध्रुव से दक्षिणी ध्रुव की ओर
(B) चुम्बकीय अक्ष के लंबवत
(C) दक्षिणी ध्रुव से उत्तरी ध्रुव की ओर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (C)
- कुंडली का विद्युतवाहक बल निर्भर नहीं करता है
(A) कुंडली के प्रतिरोध पर (B) तार के लपेटनों पर
(C) फलक्स में परिवर्तन पर (D) इनमें से काई नहीं
Answer:- (A)
Jion Telegram Links :- Click Here
Next Lesson:- Click Here
12th physics model paper 112th physics model paper 112th physics model paper 112th physics model paper 112th physics model paper 112th physics model paper 112th physics model paper 112th physics model paper 112th physics model paper 112th physics model paper 112th physics model paper 112th physics model paper 112th physics model paper 112th physics model paper 112th physics model paper 112th physics model paper 1