12th chemistry viral Questions

12th chemistry
Top 35 Questions Exam 2022
New model set-2
1. भूपर्पटी पर सर्वाधिक पाये जाने वाला तत्त्व है
(A) Si (B) Al
(C) Zn (D) Fe
ANSWER=A
2. हीलियम का मुख्य स्रोत है .
(A) हवा (B) रेडियम
(C) मोनामाइट (D) जल
ANSWER=C
3. उत्प्रेरक की क्रियाशीलता निर्भर करती है
(A) द्रव्यमान पर (B) विलेयता पर
(C) कणों के आकार पर (D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER=C
4. X एवं Y तत्त्वों से बना एक यौगिक एक ऐसी घनीय संरचना में किस्टलीकृत होता है जिसमें X के परमाणु घन के कोनों पर और Y के परमाणु फलक केन्द्रों पर होते हैं। इस यौगिक का सूत्र है
(A) XY₃ (B) X₃Y
(C) XY (D) Y₂
ANSWER=A
5. मिथाइल एमीन को बनाया जा सकता है
(A) बुर्ज अभिक्रिया द्वारा (B) हॉफमेन्स ब्रोमाइड अभिक्रिया द्वारा
(C) फ्रीडल-क्राफ्ट्स अभिक्रिया द्वारा
(D) कोल्बे क्राफ्ट्स अभिक्रिया द्वारा
ANSWER=B
6. निम्नलिखित में कौन-सा अणु संख्या का गुणधर्म नहीं है ?
(A) हिमांक का अवनमन (B) प्रकाशीय क्रियाशीलता
(C) वाष्प दाब का आपेक्षिक अवनमन (D) क्वथनांक का उन्नयन
ANSWER=B
7. प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिए वेग स्थिरांक की इकाई होती है
(A) समय-¹ (B) मोल लीटर-¹ सेकेंड-¹
(C) लीटर मोल-¹ सेकेंड (D) लीटर मोल-¹ सेकेंड
ANSWER=A
8. सोडियम आवर्त सारणी में किस ग्रुप का सदस्य है ?
(A) ग्रुप I (B) ग्रुप II
(C) ग्रुप IV (D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER=A
9. निम्नलिखित में कौन बेरवादार ठोस है ?
(A) ग्रेफाइट (B) क्वाट् ग्लास (SiO₂)
(C) क्रोम एलम (C) सिलिकॉन कार्बइड (SiC)
ANSWER=B
10. सल्फाइड अयस्कों के सामान्यतः …………. से संकेद्रित करते
(A) फेन उत्प्लावन विधि (B) जारण
(C) गुरुत्वाकर्षण (D) कार्बन के द्वारा अवकरण
ANSWER=A
11. फैराडे का विद्युत विच्छेदन का द्वितीय नियम संबंधित है
(A) धनायन के परमाणु संख्या से (B) विद्युत अपघटन के समतुल्य भार से
(C) ऋणायन के परमणु संख्या से (D) धनायन के वेग से
ANSWER=B
12. निम्नलिखित में कौन हाइड्रोजन बंधन नहीं बनाता है ?
(A) NH₃ (B) H₂O
(C) HCl (D) HF
ANSWER=C
13. निम्न में किसका आयनिक विभव का मान अधिकतम है ?
(A) Al (B) P
(C) Si (D) Mg
ANSWER=B
14. अधिशोषण की प्रक्रिया होती है।
(A) ऊष्माक्षेपी का (B) ऊष्माशोषी
(C) दोनों (D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER=A
12th chemistry viral Questions
15. निम्नलिखित आयनों में कौन प्रति चुम्बकीय है?
(A) Co²+ (B) Ni²+
(C) Cu²+ (D) Zn²+
ANSWER=D
16. निकेल का [Ni(CO)₄] में ऑक्सीकरण अवस्था होती है
(A) 4 (B) 0
(C) 2 (D) 3
ANSWER=B
17. निम्नांकित सुगर में से सबसे मीठा कौन है ?
(A) ग्लूकोज (B) लैक्टोज
(C) सुक्रोज (D) फ्रक्टोज
ANSWER=D
18. K4[Fe(CN)₆] में Fe का प्रसंकरण क्या है ?
(A) dsp2 (B) sp3
(C) d2sp3 (D) sp3d2
ANSWER=C
19. CHI₃ में एन्टीसेप्टिक क्रिया का कारण है
(A) आयोडोफार्म (B) आयोडीन मुक्त होकर निकलना
(C) आंशिक आयोडीन और आंशिक CHI₃ (D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER=B
20. निम्न में कौन बायोडिग्रेडेबल बहुलक है?…
(A) सेल्यूलोज (B) पॉलीथीन
(C) पीवीसी (D) नाइलॉन-6, 6
ANSWER=A
12th-chemistry-viral-questions,EDUCATION STUDY
21. 1°, 2°, 3° अल्कोहल में अंतर (जाँच) ज्ञात करते हैं
(A) ऑक्सीकरण विधि (B) लुकास प्रतिकारक जाँच
(C) विक्टर मेयर परीक्षा (D) उपर्युक्त सभी
ANSWER=D
22. किसमें तनु NaOH की उपस्थिति एल्डोल संघनन होता है ?
(A) सेलीसिल्डिहाइड (B) बेंजोफिनॉल
(C) बेन्जल्डिहाइड (D) एसिटल्डिहाइड व फार्मेल्डिहाइड का मिश्रण
ANSWER=D
23. निम्न में कौन-सा प्रथम पंक्ति का संक्रमण तत्त्व नहीं है ?
(A) Fe (B) Cr
(C) Mg (D) Ni
ANSWER=C
24. इनमें से कौन सबसे कम क्षारीय है
(A) NH₃ (B) C₆H₅NH₂
(C) (C₆H₅)₃N (D) (C₆H₆)₂NH
ANSWER=C
25. एथाइन में π बॉण्ड की संख्या है
(A) एक (B) दो
(C) तीन (D) चार
ANSWER=B
26. विटामिन-A कहलाता है।
(A) एस्कार्बिक अम्ल (B) रेटिनोल
(C) कैलसीफिरोल (D) टोकोफिरोल
ANSWER=B
27. नैचरल रबर निम्नलिखित का बहुलक है
(A) स्टाइरीन (B) आइसोप्रीन
(C) क्लोरोप्रीन (D) ब्युटाडाईन
ANSWER=B
28. इथाइल एसिटेट एवं CH₃MgBr प्रतिक्रिया कर बनाता है
(A) 2° अल्कोहल (B) 3° अल्कोहल
(C) 1° अल्कोहल एवं अम्ल (D) कार्बोक्सिलिक अम्ल
ANSWER=B
29. एस्प्रिन है एक
(A) एण्टीबायोटिक (B) ज्वरनाशी
(C) एन्टीसेप्टिक (D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER=B
30. bcc एकक सेल की संकुलन क्षमता होती है
(A) 58% (B) 68%
(C) 78% (D) 88%
ANSWER=B
31. सिलिका एक रिफ़ैक्ट्री मटेरियल है
(A) क्षारीय (B) अम्लीय
(C) उदासीन (D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER=D
32. आइसोटॉनिक विलयन वे हैं जिनके बराबर होते हैं
(A) परिसारक दाब (B) हिमांक
(C) क्वथनांक (D) इनमें से सभी
ANSWER=A
33. ऐक्टिनाइडों की अधिकतम ऑकसीकरण अवस्था होती है
(A) +3 (B) +4
(C) +5 (D) +6
ANSWER=D
34. टाइफाइड में प्रयुक्त होने वाला प्रतिजैविक कौन है ? ..
(A) पेनिसिलिन (B) क्लोरमफेनिकॉल
(C) टेरामाइसिन (D) सल्फाडाइजीन
ANSWER=B
35. झाग (Foam) में परिक्षेपण माध्यम एवं परिक्षेपित दशा है
(A) ठोस तथा गैस (B) ठोस तथा ठोस
(C) द्रव तथा द्रव (D) द्रव तथा गैस
ANSWER=A
PDF DOWNLOAD KARNE KE LIYE:-CLICK HERE
Thanks for watching…
1. | HINDI MODEL PAPER 12TH |
2. | BIOLOGY MODEL PAER 12TH |