12th chemistry officel model paper exam 2022 !! education study

1. XeF₄ का आकार होता है ।
(A) चतुष्फलकीय (B) स्क्वायर प्लेनर
(C) पिरामिडल (D) लिनियर
ANSWER=B
2. निम्नलिखित में कौन अक्रिस्टलीय ठोस पदार्थ है ?
(A) हीरा (B) ग्रेफाइट
(C) काँच (D) साधारण नमक
ANSWER=C
3. किसी विलयन के 200 ml में 2 ग्राम NaOH धुले हैं । विलयन मोलरता क्या है ?
(A) 0.25 (B) 0.5
(C) 5 (D) 10
ANSWER=A
4. 96500 कूलॉम विद्युत CuSO₄ के विलयन से मुक्त करता है
(A) 63.5 ग्राम ताँबा (B) 31.76 ग्राम ताँबा
(C) 96500 ग्राम ताँबा (D) 100 ग्राम ताँबा
ANSWER=B
12th chemistry officel model paper exam 2022
5. निम्न में से हरा थोथा कहते है .
(A) FeSO₄.7H₂O को (B) CuSO₄.5H₂O को
(C) CaSO₄.2H₂O को (D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER=A
6. द्रवित सोडियम क्लोराइड के वैद्युत अपघटन से कैथोड पर मुक्त होता है.
(A) क्लोरीन (B) सोडियम
(C) सोडियम अमलगम (D) हाइड्रोजन
ANSWER=B
7. निम्न में कौन लायोफिलिक कोलॉयड है ?
(A) दूध (B) गोंद
(C) कुहासा (D) रक्त
ANSWER=B
8. K₄[Fe(CN)₆] किया है ?
(A) डबल साल्ट (B) जटिल लवण
(C) अम्ल (D) भस्म
ANSWER=B
12th chemistry officel model paper exam 2022
9. जैव उत्प्ररेक होता है
(A) एक एंजाइम (B) एक नाइट्रोजन युक्त क्षार
(C) एक अमोनो अम्ल (D) एक कार्बोहाइड्रे
ANSWER=A
10. सोडियम ऑक्साइड (Na₂O) में सोडियम की को-ऑर्डिनेशन संख्या कितनी है ?
(A) 6 (B) 4
(C) 8 (D) 2
ANSWER=B
11. सल्फाइड अयस्क का समाहरण किया जाता है
(A) विद्युत विच्छेदन द्वारा (B) फेन उत्प्लावन विधि द्वारा
(C) भर्जन द्वारा (D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER=B
12. निम्नलिखित में सबसे प्रबल लीविस अम्ल है
(A) BF₃ (B) BCl₃
(C) BBR₃ (D) BI₃
ANSWER=D
13. निम्नलिखित में किसका हिमांक अवनमन अधिकतर होगा?
(A) K₂SO₄ (B) NaCl
(C) यूरिया (D) ग्लूकोज
ANSWER=A
14. H₃PO₄ है
(A) एक भास्मिक अम्ल (B) द्वि-भास्मिक अम्ल
(C) त्रि-भास्मिक अम्ल (D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER=B
12th chemistry officel model paper exam 2022
15. किस ग्रुप के तत्त्वों को संक्रमण तत्त्व कहा जाता है ?
(A) p-ब्लॉक (B) s-ब्लॉक
(C) d-ब्लॉक (D) f- ब्लॉक
ANSWER=C
16. किसी अभिक्रिया का वेग निम्नांकित प्रकार से व्यक्त होता है । वेग = k[A]²[B] तो इस अभिक्रिया की कोटि क्या है
(A) 2 (B) 3
(C) 1 (D) 0
ANSWER=B
17. निम्नलिखित में कौन-सी धातु प्रकृति में मुक्त अवस्था में पायी जाती है?
(A) सोडियम (B) लोहा
(C) जिंक (D) सोना
ANSWER=D
18. इथेन में कार्बन का संकरण है
(A) sp3 (B) sp2
(C) sp (D) sp3d2
ANSWER=A
19. निम्नलिखित में कौन-सा धातु साधारण तापक्रम पर द्रव होता है ?
(A) जिंक (B) पारा
(C) ब्रोमिन (D) जल
ANSWER=B
20. एल्किन का सामान्य सूत्र है ।
(A) CnH₂n (B) CnH₂n+₂
(C) CɴH₂ɴ-₁ (D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER=A
21. ग्लिसरॉल है एक
(A) प्राइमरी ऐल्कोहॉल (B) सेकेंडरी ऐल्कोहॉल
(C) टर्शियरी ऐल्कोहॉल (D) ट्राइहाइड्रिक ऐल्कोहॉल
ANSWER=D
22. ऐल्किल हैलाइड को ऐल्कोहॉल में बदला जाता है
(A) योगात्मक अभिक्रिया द्वारा (B) विस्थापन अभिक्रिया द्वारा
(C) विलोपन अभिक्रिया द्वा (D) डिहाइड्रोहेलोजिनेश अभिक्रिया द्वारा
ANSWER=B
23. कैल्सिसयम फार्मेट का शुष्क स्रवण देता है
(A) HCHO (B) HCOOH
(C) CH₃COOH (D) CH₃CHO
ANSWER=A
24. मिथाइल ऐमीन को बनाया जा सकता है
(A) वुर्ज अभिक्रिया द्वारा (B) हॉफमेन्स ब्रोमाइड अभिक्रिया
(C) फ्रीडल-काफ्टल अभिक्रिया द्वारा (D) कोल्वे अभिक्रिया द्वारा
ANSWER=B
25. फलों की शर्करा कहलाती है
(A) ग्लूकोज (B) फ्रक्टोज
(C) मनाज (D) गैलेक्टोज
ANSWER=B
26. इंजाइम क्या है ?
(A) कार्बोहाइड्रेट (B) लिपिड
(C) प्रोटीन (D) उपर्युक्त कोई भी नहीं
ANSWER=C
27. इबुप्रोफेन क्या है ?
(A) सल्फर औषधि (B) पीड़ाहारी
(C) ऐन्टहिस्टामीन (D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER=B
28. निम्न में से कौन-सा रेशा पॉलिएमाइड का बना होता है ?
(A) डेक्रान (B) आरलान
(C) नाइलॉन (D) रेयान
ANSWER=C
29. ‘बिना किसी लत और परिष्करण के निम्न में कौन दर्दनाशक के रूप में प्रयोग किया जा सकता है ?
(A) मॉरफीन (B) N-एसिटिल-पैरा-ऐमीनोफिनोल
(C) डाईएजेपाम (D) टेट्रा हाइड्रोकेटेनॉल
ANSWER=B
12th chemistry officel model paper exam 2022
30. शॉटकी दोष के कारण ठोस का घनत्व-
(A) बढ़ जाता है (B) घट जाता है
(C) शून्य हो जाता है (D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER=B
31. लोहे के धातु में प्रयुक्त वात्यभट्टी का अधिकतम तापक्रम होता है ।
(A) 100°C (B) 1300°C
(C) 400°C (D) 900°C
ANSWER=B
32. टिन्डल प्रभाव प्रदर्शित होता है
(A) वास्तविक घोल द्वारा (B) घोल द्वारा
(C) कालॉइड द्वारा (D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER=A
33. काष्ट स्पिरिट’ कहलाती है
(A) CH₃OH (B) C₂H₅OH
(C) CHCl₃ (D) C₆H₅OH
ANSWER=A
34. निम्न में कौन-सी दवा बुखार को कम करता है ?
(A) एनालजेसिक (B) एन्टीबायोटिक
(C) एन्टीपाइरेटि (D) ट्रैक्वीलाइजर
ANSWER=C
35. कार्बोनिल ग्रुप में कार्बन परमाणु होता है
(A) sp-हाइब्रीडाइज्ड (B) sp²-हाइब्रीडाइज्ड
(C) sp³-हाइब्रीडाइज्ड (D) dsp²– हाइब्रीडाइज्ड
ANSWER=B
PDF DOWNLOAD KARNE KE LIYE:-CLICK HERE
🔥 सभी Test लगाओ 🔥
Test के लिए All the Best 💐💐
PDF DOWNLOAD KARNE KE LIYE:-CLICK HERE
12th hindi viral question exam-2022
1. | HINDI MODEL PAPER 12TH |
2. | BIOLOGY MODEL PAER 12TH |
12th chemistry officel model paper exam 2022
12th chemistry officel model paper exam 2022
12th chemistry officel model paper exam 2022,education study