12th biology model paper-2 exam 2022

1.भारत में परिवार नियोजन कार्यक्रम कब आरंभ हुआ ?
(a) 1951 में (b) 1960 में
(c) 1970 में (d) 1980 में
Answer:- (A)
2.वर्णांधता में रोगी पहचान नहीं कर पाता है
(a) लाल तथा पीला रंग की (b) लाल तथा नीले रंग की
(c) लाल तथा हरे रंग की (d) किसी भी रंग की
Answer:- (C)
3.वायु परागित पुष्प सामान्यतः होते हैं।
(a) आकर्षक (b) छोटे
(c) रंगहीन (d) (b) एवं (c) दोनों
Answer:- (D)
4.शुक्राणु के मध्य भाग में रहता है
(a) केंद्रक (b) सेंट्रिओल
(c) माइटोकॉण्ड्रिया (d) एक्सोनियम
Answer:- (C)
5.‘द्विसंकर क्रॉस का फेनोटीक अनुपात होता है ?
(a) 3 : 1 (b) 1:2:1
(c) 9:7 (d) 9:3:3:1
Answer:- (D)
6.किसमें जनक कोशिका दो भाग में विभक्त होकर नए जीवों को जन्म देती है ?
(a) मोनेरा (b) प्रोटिस्टा
(c) (a) और (b) दोनों में (d) उपरोक्त में से किसी में नहीं
Answer:- (C)
7.द्विखंडन किसमें पाया जाता है ?
(a) अमीबा में (b) पैरामीशियम में
(c) (a) और (b) दोनों में (d) उपरोक्त में से किसी में नहीं
Answer:- (C)
8.विभिन्न प्रकार के RNA से प्रोटीन संश्लेषण की क्रिया को कहते हैं
(a) ट्रांसलोकेशन (b) ट्रांसक्रिप्सन
(c) ट्रांसफॉरेमेशन (d) ट्रांसलेशन
Answer:- (D)
9.आगरा स्थित विश्व प्रसिद्ध ताजमहल को मुख्यतः किस गैस से खतरा है ?
(a) CO2 (b) NO2
(c) SO2 (d) CFC
Answer:- (C)
10.भोपाल गैस त्रासदी किस गैस के रिसाव से हुई?
(a) PAN (b) स्मॉग
(c) मिथाइल आइसोसाइनेट (d) SO
Answer:- (C)
11.भ्रूण कोष की उत्पत्ति किससे होती है ?
(a) पराग नलिका से (b) लघु जीवाणु से
(c) लघु बीजाणुधानी से (d) गुरु बीजाणु से
Answer:- (D)
12.भ्रूण कोष में कितने क्रोमोजोम होते हैं ?
(a) n (b) 2n
(c) 3n (d) (a) एवं (c) दोनों
Answer:- (D)
13.निम्नलिखित में से कोई एक पुरुष में पाया जाता है
(a) गर्भाशय (b) भग
(c) लेबिया मेंजोरा (d) काउपर ग्रंथि
Answer:- (D)
14.मेंडल के प्रयोगों में विकसित लक्षणों की जोड़ी को क्या कहते है
(a) जीन (b) फीनोटाइप
(c) जीनोटाइप (d) ऐलील
Answer:- (D)
15.F1 पीढ़ी के संकर पौधे को जब समयुग्मजी अप्रभावी जनक से क्रॉस कराया जाता है तो इसे क्या कहते हैं ?
(a) बैक क्रॉस (b) टेस्ट क्रॉस
(c) एकसंकर क्रॉस (d) द्विसंकर क्रॉस
Answer:- (B)
16.कानों पर बाल की बहुलता का जीन पाया जाता है
(a) X-क्रोमोसोम पर (b) Y-क्रोमोसोम पर
(c) लिंग निर्धारणीय क्रोमोसोम पर (d) अलिंग क्रोमोसोम पर
Answer:- (B)
17.केवल अफ्रीका में ही पाये जाते हैं
(a) जिराफ (b) जेब्रा
(c) गोरिल्ला (d) इनमें से सभी
Answer:- (B)
18.रेबीज का टीका किसने प्रचलित किया ?
(a) जेनरम (b) पाश्चर
(c) डार्विन (d) लैमार्क
Answer:- (B)
19.निम्नांकित में कल्याण सोना किसका किस्म है ?
(a) धान की (b) गेंहूँ की
(c) मक्का की (d) मटर की
Answer:- (B)
20.अंगुलिकाएँ किस जीव से संबंधित है ?
(a) मुर्गी (b) मधुमक्खी
(c) मछली (d) रेशम कीट
Answer:- (C)
21.DNA को देखने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है।
(a) इथीडियम ब्रोमाइड (b) एनीलीन ब्लू
(c) सेफ्रेनीन (d) फास्ट ग्रीन
Answer:- (D)
22.कवक को किस जाइम से संसाधित किया जाता है ?
(a) काइटिनेज (b) लाइसोजाइम
(c) सेलुलोज (d) गैलेक्टोज
Answer:- (A)
23.रेड डाटा बुक में सम्मिलित है ।
(a) विलुप्त हो रहे पौधों की सूची (b) दुर्लभ-पौधों की सूची
(c) आपत्तिग्रस्त प्राणियों की सूची (d) इनमें से सभी
Answer:- (C)
12th biology model paper-2 exam 2022
24.मानव रक्त में कॉलेस्ट्रॉल स्तर को घटाने में सहायक स्टैटिन त होता है
(a) जीवाणु से (b) शैवाल से
(c) विषाणु से (d) यीस्ट से
Answer:- (C)
25.निम्नलिखित में कौन जैव उर्वरक है ?
(a) साइनोबैक्टीरिया (b) माइकोराइजा
(c) सहजीवी जीवाणु (d) इनमें से सभी
Answer:- (D)
26.पृथ्वी सम्मेलन किस वर्ष आयोजित हुआ था ?
(a) 1972 (b) 1992
(c) 1998 (d) 2005
Answer:- (B)
27.सेमल में किसके द्वारा परागण होता है।
(a) चमगादड़ (b) पक्षी
(c) जल (d) वायु
Answer:- (A)
28.प्रतिकोडोन पाए जाते हैं।
(a) m-RNA में (b) r-RNA में
(c) t-RNA में (d) इनमें से सभी
Answer:- (C)
29.प्राइमर्स का उपयोग किया जाता है .
(a) पी. सी. आर. में (b) क्लोनिंग में
(c) DNA संसाधन में (d) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (A)
30.Bt विष का प्रभाव किस कीट वर्ग पर होता है ?
(a) लेपिडॉप्टेशन (b) कोलियोप्टेरान
(c) डायप्टेशन (d) इन सभी पर
Answer:- (D)
31.किसी आबादी का स्वरूप निर्भर करता है।
(a) वितरण पर (b) घनत्व पर
(c) जातीय रचना पर (d) इनमें से सभी
Answer:- (D)
32.‘किन कारणों से आबादी सदा परिवर्तनशील होती है ?
(a) भौतिक (b) जैविक
(c) (a) एवं (b) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (C)
33.ऐगरोज का प्रयोग किया जाता है।
(a) इलेक्ट्रोफोरेसिस (b) जीन क्लोनिग में .
(c) DNA को देखने के लिए (d) प्लासमिड को काटने के लिए
Answer:- (A)
34.DNA के छोटे टुकड़े को क्या जोड़ता है ?
(a) DNA पॉलिमरेज (b) RNA पॉलिमरेज
(c) टोपो आइसोमरेज (d) DNA लाइगेज
Answer:- (D)
12th biology model paper-2 exam 2022
35.लैक ऑपेरॉन में कितने संरचनात्मक जीन पाए जाते हैं ?
(a) 30 (b) 5
(c) 1 (d) इनमें से कोई नहीं
Answer:- (A)
PDF DOWNLOAD KARNE KE LIYE:-CLICK HERE
1. | HINDI MODEL PAPER 12TH |
2. | BIOLOGY MODEL PAER 12TH |
8.सिपाही की माँ-मोहन राकेश
1. BATCHIT OBJECTIVE | CLICK HERE |
12th biology model paper-2 exam 202212th biology model paper-2 exam 202212th biology model paper-2 exam 2022