(10) अधिनायक Objective Questions

1 कौन-सी कृति रघुवीर सहाय की नहीं है?
(A) लोग भूल गए हैं (B) हँसो-हँसो जल्दी हँसो
(C) ऊबे हुए सूर की (D) सब कुछ होना बचा रहेगा
2. ‘ दिल्ली मेरा परदेस’ क्या है?
(A) उपन्यास (B) कहानी
(C) निबंध (D) कविता
(10) अधिनायक Objective Questions
3. रघुवीर जी का जन्म स्थान कहाँ है?
(A) राँची (B) लखनऊ
(C) नासिक (D) बम्बई
4. रघुवीर सहाय किस समाचार साप्ताहिक के प्रधान संपादक थे?
(A) रविवार (B) दिनमान
(C) आज (D) अमर उजाला
5. रघुवीर सहाय के पिताजी का क्या नाम था?
(A) रघुवंश सहाय (B) मणिशंकर सहाय
(C) हरदेव सहाय (D) रघुनंदन सहाय
6. दूसरे सप्तक में कितने कवि शामिल थे?
(A) चार (B) पाँच
(C) सात (D) आठ
(10) अधिनायक Objective Questions
7. रघुवीर सहाय किस शती के रचनाकार हैं?
(A) अठारहवीं शती के (B) उन्नसवीं शती के
(C) बीसवीं शती के (D) इक्कीसवीं शती के
8. ‘ आत्महत्या के विरुद्ध’ क्या है?
(A) आलोचना (B) कहानी
(C) निबंध (D) कविता
(10) अधिनायक Objective Questions
9. कौन-सी कृति रघुवीर सहाय की है?
(A) अतिरिक्त नहीं (B) सीढ़ियों पर धूप में
(C) जहाज का पंछी (D) मुर्दाघर
10) अधिनायक Objective Questions
10. रघुवीर सहाय का जन्म कब हुआ था?
(A) 19 दिसंबर, 1930 (B) 9 दिसंबर, 1929 को
(C) 29 सितंबर, 1931 (D) 19 दिसंबर, 1928 को
11. रघुवीर सहाय किसके प्रधान संपादक थे?
(A) ‘ रविकर’ के (B) ‘ धर्मयुग’ के
(C) ‘ साप्ताहिक हिंदुस्तान’ के (D) ‘ दिनमान’ के
PDF DOWNLOAD KARNE KE LIYE:-CLICK HERE
1. | HINDI MODEL PAPER 12TH |
2. | BIOLOGY MODEL PAER 12TH |
8.सिपाही की माँ-मोहन राकेश
1. BATCHIT OBJECTIVE | CLICK HERE |
(10) अधिनायक Objective Questions